घाटशिला । घाटशिला महाविद्यालय शिक्षक संघ इकाई ने शुक्रवार को भी काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया। विदित हो कि झारखंड राज्य के सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय शिक्षक संघ राज्यभवन सचिवालय के अन्यायपूर्ण और अप्रजातांत्रिक तरीके से छुट्टियों में कटौती कर दी है।
कोल्हान विश्वविद्यालय के सभी कालेजों के शिक्षक संघ पिछले 24 मई से विरोध प्रदर्शित कर रहे है। 28 मई तक काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद 29 मई को कलम बंद हड़ताल और 30 मई को सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
पूरे राज्य के शिक्षक संघ की योजना है कि यदि हमारे इन विरोध प्रदर्शन से यदि छुट्टी कटौती की अधिसूचना राज्यभवन वापस नही लेते तो पूरे राज्य के शिक्षक सड़क पर उतरेंगे। महाविद्यालय शिक्षक संघ ने कहा कि हर हाल में ये अन्यायपूर्ण अधिसूचना वापस लेना ही होगा। मौके पर डॉ.नरेश कुमार, डॉ डीसी राम, प्रो इंदल पासवान, डॉ एसपी सिंह, डॉ कुमार विशाल, डॉ संजेश तिवारी, प्रो विकास मुंडा, सोमा सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment