कुकड़ु। कुकडु प्रखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पारगामा से चलकर झिमरी रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते में बनिया टोला का ट्रांसफार्मर लगा है । विगत कई महीने से विद्युत संचारण का तार ट्रांसफार्मर के पोल से रास्ते के दूसरे तरफ पोल तक जमीन से 6 से 7 फीट पर झूला हुआ है। दोनों पोल के नीचे से हर दिन सैकड़ों लोग, मवेशियां , भेड़ बकरी, गाय ,बैल, छोटे-छोटे वाहनों इत्यादि का आना जाना इसी रास्ते के माध्यम से होता है। उचित समय पर विभागीय पदाधिकारी सुध नहीं लेने पर किसी भी समय जान माल की भयावह घटना हो सकता है।
जब भी किसी व्यक्ति इस रास्ते से होकर तार के नीचे से पार करता है अपने को बहुत ही असुरक्षित महसूस करता है। पंचायत प्रतिनिधि मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, उप मुखिया, ग्राम प्रधान के द्वारा लिखित रूप से विद्युत कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता चांडिल को आवेदन दिया गया है। विभाग की उदासीनता के कारण अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई है। ग्रामीण कहते हैं कि यह बिजली का तार प्राय: 2 महीने से झूल रहा है, सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई विभाग की और से संज्ञान नहीं लिया गया है।
उक्त घटना के बारे में मधुश्री महतो , उपाध्यक्ष जिला परिषद सरायकेला खरसावां ने तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के लिए विद्युत कार्यपालक अभियंता /सहायक अभियंता को दूरभाष के माध्यम से निर्देश दिया। विभाग की उदासीनता के कारण कभी भी बड़ी घटना का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ सकता है।

No comments:
Post a Comment