जमशेदपुर। एमजीएम थाना अंतर्गत बाराबंकी पुल के नीचे गोलमुरी न्यू केबल टाउन निवासी 28 वर्षीय युवक की लाश मिली, युवक लाइमलाइट ट्रांसपोर्ट में काम करता था। शुक्रवार को हर दिन की तरह वह ड्यूटी पर गया था, जिसके बाद सुबह बड़ा बांकी पुल के नीचे उसकी लाश मिली, इसकी सूचना उसके परिजन को मिली तब उन लोगों ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव की पहचान की। युवक का स्कूटी नदी के पास झाड़ियों में मिली।
जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी आपको बता दें की शुक्रवार को युवक का जन्मदिन का घर वालों ने बताया कि युवक का फोन शाम 4 बजे तक चालू था। उसके बाद उसका फोन बंद हो गया। कल शाम 7 बजे शिवा का दोस्त बाबू उसके घर पर केक लेकर आया और यह कह कर चला गया की उसका फोन नहीं लग रहा। उन्होंने बताया की दोस्तों और ऑफिस के काम को लेकर भी युवक काफी परेशान रहता था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

No comments:
Post a Comment