गुवा । सेल प्रबंधन ने कई सीजीएम स्तर के पदाधिकारियों को पदोन्नति देकर कार्यपालक निदेशक (ईडी) बना दिया है। प्रबंधन ने सभी का स्थानान्तरण भी विभिन्न इकाइयों व प्लांटों में किया है। जिन अधिकारियों को पदोन्नति मिली है उनमें एस स्वरूप, सीजीएम प्रभारी (खान एवं रावघाट), बीएसपी को पदोन्नति कर ईडी (रावघाट), बीएसपी बनाया गया। इसी तरह एसके कर, सीजीएम (गुणवत्ता), बीएसपी को ईडी, आरडीसीआईएस, रांची भेजा गया है। टी मिश्रा, सीजीएम प्रभारी (वर्क्स), एएसपी को ईडी (जीडी) बनाया गया है।
आलोक वर्मा, सीजीएम (एचएसएम), बीएसएल को ईडी (खान), आरएसपी बनाया गया है। बीके गिरि, सीजीएम (खान), बीएसएल को ईडी (खान), बीएसपी बनाया गया है। बीएस पोपली, सीजीएम प्रभारी (नगर प्रशासन), बीएसएल को ईडी (पी एंड ए) सीओ बनाया गया है। एमआर गुप्ता, सीजीएम (एसएमएस-II), बीएसएल को ईडी (संचालन), आईएसपी बनाया गया है। वेद प्रकाश, सीजीएम (सीआरएम-III), बीएसएल को ईडी (डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन), रांची बनाया गया है। एके बेहुरिया, सीजीएम प्रभारी (एफ एंड ए), आरएसपी को ईडी (एफ एंड ए), आरएसपी बनाया गया है।
देबब्रत दत्ता, सीजीएम प्रभारी (सेवाएं), आरएसपी को ईडी (ईएमडी), कोलकाता बनाया गया है। अभिक डे, सीजीएम (यातायात एवं आरएम), आईएसपी को ईडी (एमएम), आईएसपी बनाया गया है। के रामकृष्ण, सीजीएम प्रभारी (इस्पात), आईएसपी को ईडी, सीएफपी चंद्रपुर बनाया गया है। पवन कुमार, सीजीएम प्रभारी (पी एंड ए), आईएसपी को ईडी (पी एंड ए), बीएसपी भिलाई बनाया गया है। सुरजीत मिश्रा, सीजीएम प्रभारी (परियोजनाएं), आईएसपी को ईडी (परियोजनाएं), आईएसपी बनाया गया है। अतुल माथुर, सीजीएम (सेल्स) एवं आरएम, सीएमओ, डब्ल्यूआर, आरओ, मुंबई को ईडी (बिक्री एवं आईटीडी), सीएमओ, मुख्यालय, कोलकाता बनाया गया है। एसके शर्मा, सीजीएम प्रभारी (एफ एंड ए), सीएमओ को ईडी (एफ एंड ए), सीएमओ, मुख्यालय, कोलकाता बनाया गया है।
सुरेश मोहन, सीजीएम (सेल्स) एवं आरएम, सीएमओ, एसआर, आरओ, चेन्नई को ईडी (विपणन सेवाएं), सीएमओ, मुख्यालय, कोलकाता बनाया गया है। एसके वर्मा, सीजीएम (प्रोजेक्ट्स), सीईटी, बोकारो को ईडी (सीईटी), रांची बनाया गया। अरिंदम दासगुप्ता, सीजीएम (अध्यक्ष सचिवालय), सीओ को ईडी (अध्यक्ष सचिवालय), सीओ बनाया गया है। एमबी बालाकृष्णन, सीजीएम (वित्त) एवं कंपनी सचिव, सीओ को ईडी (एफ एंड ए) एंड कंपनी सचिव, सी.ओ बनाया गया है।

No comments:
Post a Comment