गुवा । शनिवार से हो रही लगातार बारिश के दौरान मेघाहातुबुरु स्थित शॉपिंग सेंटर चौक पर सड़क किनारे स्थित एक मोटा सूखा पेड़ गिर गया। हालांकि इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि यह पेड़ रविवार को अहले सुबह गिरा है। अगर सुबह 7-8 बजे के बाद गिरा होता तो जान-माल का नुकसान होने की संभावना थी। शॉपिंग सेंटर चौक के पास हमेशा वाहनों एवं लोगों की गतिविधियां रहती हैं। इससे नुकसान हो सकता था। अगर पेड़ दूसरी तरफ गिरा होता तो अब्दुल की दुकान टूट जाती। अभी पेड़ को सड़क से हटाया नहीं जा सका है।
No comments:
Post a Comment