जमशेदपुर। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (2022- 23) डॉ. रीता झा के कुशल मार्गदर्शन में, क्लब अध्यक्ष अर्चना अपने टीम के साथ 120 प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक निष्पादित किया ।क्लब को सबसे प्रतिष्ठित बेस्ट क्लब का पुरस्कार मिला। अध्यक्ष अर्चना को बेस्ट प्रेसिडेंट के साथ साथ ज्वाइन प्रोजेक्ट जंगल 'रितरन्या' के लिए विशेष पुरस्कार मिला।
मधुमिता सान्याल को बेस्ट सेक्रेटरी , नीलिमा प्रकाश को बेस्ट ट्रेजरर, संचिता डे को आउटस्टैंडिंग आई एस ओ, अंजू बाला को बेस्ट एडिटर के अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा सर्वोत्तम प्रकाशन ,सर्वोत्तम फाइल रखरखाव ,उत्कृष्ट कार्य अन्नपूर्णा और अपने एसोसिएशन द्वारा दिए गए गोल्स और उत्कृष्ट 10 कार्यो के लिए प्रशंसा पत्र भी क्लब ने प्राप्त किए।

No comments:
Post a Comment