इस मौके पर सरायकेला के बीडीओ मृत्युंजय कुमार भी शामिल रहे। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों द्वारा रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया गया। एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने अपने सम्बोधन में आरएसबी कंपनी द्वारा रक्तदान जैसे मानवीय कार्य किए जाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है जिसमे सभी लोगों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
इस शिविर के माध्यम से कुल 330 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जिसे जमशेदपुर ब्लड बैंक में सुरक्षित रखा गया है। इसके सफल आयोजन में कंपनी की एचआर प्रमुख जया सिंह समेत अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:
Post a Comment