कुकड़ु। शनिवार को कुकडू प्रखण्ड के अंतर्गत पारगामा पंचायत के विभिन्न गांवों में द हंस फाउंडेशन के मोबाइल वैन द्वारा चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के मरीजों का जांच किया गया व दवाईयां भी दी गयी।
डॉक्टर आदर्श के अनुसार जांच के बाद प्रत्येक 20 दिन बाद दोबारा से उसी गांव में आकर दोबारा जांच करते हैं एवम जांच कर उचित दवाई नि:शुल्क दिया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र में इसकी सेवाएं दी जाती। ग्रामीण भी इस प्रकार के सुविधाओं से काफी खुश हैं और अपना उपचार हेतु अपना जांच करा रहे हैं एवम दवा भी लेते नजर आए। चुनचुरिया , पारगामा आदि गांव में लगभग 40 लोगों ने अपना जांच कराकर दवाइयां ली।

No comments:
Post a Comment