काफी महीनों से ग्रामीणों ने सांसद गीता कोड़ा से सड़क निर्माण की मांग की थी। और ग्रामीणों की मांग को देखते हुए सांसद गीता कोड़ा ने सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव के मुंडा एवं ग्रामीणों के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सुकेश सिह,मोनू साव, मनोज अग्रवाल, सुरज चाम्पिया,मनोज बारिक,शक्ति बारिक,मुरली तिवारी,मनोज गुप्ता,रंजन साहू, सचिन बेहरा,बलदेव खंडाईत,नसीब खान,बिटू सामंत,मगंल रजक सहित अन्य मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment