Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में आजसू का धरना, हेमंत कार्यकाल में जनता बेहाल, खनिज संपदा की हो रही है लूट: फनीभूषण, AJSU picketing in Chakulia block office, public suffering during Hemant's tenure, mineral wealth is being looted: Phanibhushan


चाकुलिया।  चाकुलिया आजसू पार्टी ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। बहरागोड़ा विस प्रभारी फनीभुषण महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ता जुलूस निकाल कर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। जुलूस में शामिल कार्यकर्ता आजसू पार्टी जिंदाबाद, हेमंत सरकार होश में आओ आदि नारा लगा रहे थे। प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए फनीभुषण महतो ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र के जनता त्रस्त है।

राज्य में भ्रष्टाचार व्याप्त है. उन्होंने कहा कि राज्य खनिज संपदा के भरमार होने के बावजूद यहां के लोग गरीब और बेरोज़गार है। श्री महतो ने कहा कि सरकारी पदाधिकारी के मिलीभगत से राज्य में खनिज संपदा की लूट हो रही है। फनीभुषण महतो ने कहा कि आजसू पार्टी के आंदोलन का देन है की अलग राज्य मिला। आजसू पार्टी सत्ता में आई तो राज्य का विकास होगा। पार्टी क्षेत्र की समस्याओं के निदान करने और ग्रामीणों की हक और अधिकार दिलाने के लिए हमेशा से आंदोलनरत रही है और आगे भी रहेगी।

अंत में एक प्रतिनिधि मंडल बीडीओ देवलाल उरांव से मिलकर 30 सूत्री मांग पत्र सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया बिल भुगतान के नाम पर परेशान ना किया जाए, ओबीसी को 27 फीसदी नौकरी में केंद्र सरकार दे चुकी है, परंतु राज्य सरकार अभी तक नहीं दी है जल्द से जल्द लागू करें। धान खरीदने की पैसा अभी तक शत प्रतिशत किसान को नहीं मिला है सरकार जल्द भुगतान करें।

हाथी हमले से मृत परिवार के आश्रितों को 10 लाख मुआवजा दी जाए, प्रखंड के विभिन्न गांव में निर्मित सोलर जलापूर्ति योजना अधिकांश ठप है जिसकी मरम्मत की जाए, प्रखंड के सभी किसानों को सही समय पर खाद बीज का वितरण किया जाए। कासियाबेड़ा स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति की जाए, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन लाभुकों के बीच जल्द से जल्द पेंशन राशि का भुगतान किया जाए समेत अन्य मांगें शामिल हैं। मौके पर पुर्णेंदु महतो,अशोक बारिक, मुकेश महतो,समीर महतो,चंद्रमोहन नायेक, विद्युत महतो, निलेश महतो, दीपक नायेक, रत्नाकर नायेक समेत अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.