पटमदा। मुकरुडीह क्रिकेट टीम द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मुकरुडीह पंचायत मैदान में किया गया, जो राउंड आर्म बोलिंग से खेला गया जिसमें पटमदा- बोड़ाम के आठ टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच लायलम क्रिकेट टीम और माचा क्रिकेट टीम के बीच खेला गया।
जिसमें माचा क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते तीन ओवर में 51 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जबाब में बल्लेबाजी करने उतरे लायलम क्रिकेट टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज़ कंचन ठाकुर के 22 रन की नाबाद पारी की मदद से 2.4 ओवर में 52 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
अंतिम ओवर में लायलम क्रिकेट टीम को जीत के लिए 18 रन चाहिए था, लायलम टीम के बल्लेबाज कंचन ठाकुर ने दो गेंद शेष रहते ही अपने टीम को मैच जीत दिला दी। इस प्रतियोगिया को सफल बनाने में मनोज कुमार महतो, राजेश महतो, हिमांगशू महतो, अशोक महतो, मंगल दास, उज्जल गोप, गोपाल दास, शरीफ अंसारी का अहम योगदान रहा।

No comments:
Post a Comment