निर्णायक मंडली में कॉलेज की सचिव प्रिया धरमराजन, उप प्राचार्य मोनिका उप्पल एवं कार्यालय अधीक्षक अंजलि गणेशन थी । शिक्षकों ने सामूहिक रूप से छात्रों को इस कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण दिया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से डॉक्टर अरुण सज्जन,पामेला घोष, कंचन तिवारी ,अर्चना राज,पूनम कुमारी ,ईवा शिप्रा मुंडू ,गायत्री कुमारी, अमृता चौधरी और मौसमी दत्ता थी तकनीकी सहायक सुदीप प्रामाणिक, वीरेंद्र पाण्डेय,अभिजीत डे और जुलियन अन्थोनी का सराहनीय सहयोग रहा।
प्रथम पुरस्कार व्यन्जन में -सौम्या साह और निधि अग्रवाल, मेहंदी - अंकिता, दुपट्टा रोगन - रेणुका को मिला।धन्यवाद ज्ञापन छात्र मनोज और छात्रा खुशबू ने किया।
No comments:
Post a Comment