मौके पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण आवश्यक है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों के मानसिक गतिविधि का विकास होता है। उक्त प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 35 बच्चों ने भाग लेकर पौधरोपण किया था।
इसमें बेहतर पौधरोपण उसके रख-रखाव के लिए तीन बच्चों का चयन किया गया। इसमें आरुष धनुका की प्रथम, आशीष कुमार को द्वितीय तथा शुभम पांडे को तृतीय पुरस्कार मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर विद्यालय की संचालिका अनु रानी, एक्सआईटीई कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी नवल नारायण चौधरी समेत सभी छात्र-छात्राएं व काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment