इस चयन प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों व क्लबों के 46 पुरुष एवं 36 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी पुरुष व महिला खिलाड़ियों को चार-चार टीम में बांट दिया गया था। इस दौरान पुरुष टीम में प्रथम स्थान पर अरुणोदय क्लब, द्वितीय स्थान पर सनराइजर टीम, तृतीय स्थान पर ब्लैक पैंथर और चौथे स्थान पर पिंक डायमंड की टीम रही।
इसी प्रकार महिला टीम में प्रथम स्थान पर अरुणोदय क्लब, द्वितीय स्थान पर पिंक डायमंड, तृतीय स्थान पर सनराइजर और चौथे स्थान पर ब्लैक डायमंड की टीम रही। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले 24 पुरुष एवं 24 महिला खिलाड़ियों का चयन सरायकेला- खरसावां जिला टीम के लिए चयन किया गया। आगामी 13 जुलाई को अंतिम चयन किया जाएगा जिसमें 15 पुरुष व 15 महिला खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
चयनित खिलाड़ी 14 जुलाई से गुमला के सिसई में आयोजित 17वीं सीनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इस दौरान जिला खो-खो संघ के महासचिव अखिलेश्वर प्रसाद, प्रशिक्षक सुरेश नारायण चौधरी, अजीत सोरेन, नीरज, माइकल, राजेश, रवि, श्याम जीत मंगल, बलराम, विकास, विनीता मुर्मू आदि उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment