कुकड़ु। कुकड़ु प्रखंड के अंतर्गत दारूदा में विगत तीन वर्ष के पूर्व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय भवन निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। नीमडीह के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय मै पढ़ते हैं छात्राएं। मधुश्री महतो जिप उपाध्यक्ष सरायकेला खरसावां के साथ प्रमुख उप प्रमुख नीमड़ीह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए स्कूल का औचक निरीक्षण के क्रम में देखा गया था कि दोनों प्रखंड के छात्राएं एक साथ रहन-सहन ,खान-पान पठन-पाठन में विभिन्न तरह के आसुबिधा एवं भविष्य में पढ़ाई की गुणवत्ता पर बच्चों के ऊपर प्रभाव पड़ रहा है।
कुकडू में नवनिर्मित विद्यालय भवन का भी निरीक्षिण स्थानीय अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कुछ कमियों को देखते हुए भी छात्राओं को व्यवस्थित करने का निर्णय लिया गया। उपरोक्त सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए उपाध्यक्ष ने जिला परिषद की मासिक बैठक में कुकड़ु के नया भवन में छात्राएं को स्थानांतरण करने की प्रस्ताव को रखा गया। उपाध्यक्ष ने जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं उपायुक्त से भेंट कर एवम् लिखित रूप से विद्यालय एवं बच्चों की स्थिति पर चर्चा की गई एवं वस्तुस्थिति की जानकारी दी गई है।
सन्मुख स्थिति को देखते हुए पदाधिकारियों द्वारा नया विद्यालय भवन में कुछ कमियों को देखते हुए भी जिला शिक्षा पदाधिकारी सरायकेला खरसावां ने गंभीर विषय पर कुकडू प्रखंड के सभी छात्राओं को नीमडीह से कुकडू स्थानांतरण करने का आदेश निर्गत किया गया है , ताकि बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़े। आगे पदाधिकारियों का निर्गत पत्र आदेश कब तक वास्तव में धरातल पर उतरता है।
No comments:
Post a Comment