चक्रधरपुर. प्रत्येक वर्ष बरसात के दिनों में टोकलो रोड में जलजाव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. जिसको निजाद दिलाने के लिए मंगलवार को विधायक सुखराम उरांव ने उपायुक्त को पत्र लिखा है. जिसमे संकरिया घर से लेकर श्यामरायडीह चौक तक केनाल के मुख्य नाला को अतिक्रमण मुक्त करते हुए पक्की नाली का निर्माण के संबंध में कहा गया है. इसके साथ श्री उरांव ने दुर्गा पूजा के पूर्व चक्रधरपुर नगर क्षेत्र में झूले हुए बिजली के तार, टुटे स्लेब एवं शहर में स्ट्रीट लाईट को ठीक करने को लेकर भी कहा गया है.
विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि चक्रधरपुर नगर परिषद् चक्रधरपुर प्रखण्ड क्षेत्र अर्न्तगत पड़ने वाले संकरिया घर से लेकर श्यामरायडीह चौक तक केनाल का मुख्य नाला प्रत्येक वर्ष बरसात में पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण और नाला में अतिक्रमण कर संकीर्ण हो जाने के कारण केनाल का मुख्य नाला का पानी शहर के कई वार्डों में घुसते हुए जलमय हो जाता है , जैसे झुमका मुहल्ला, चाँदमारी, संतोषी मंदिर, कुम्भा टोली, आदि क्षेत्रों को प्रभावित करता है. जिससे जनजीवन के साथ व्यवसाय को भी प्रभावित करता है, यह समस्या प्रत्येक वर्ष बना रहता है. जिसके निजाद के लिए संकरिया घर से श्यामरायडीह चौक तक लगभग 2600 फीट पक्की नाली जिला के किसी भी मद से प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए जल्द से जल्द निर्माण करवाया जाय.
इसके साथ ही विधायक सुखराम उरांव ने दुर्गा पूजा के पूर्व चक्रधरपुर नगर क्षेत्र में झूले हुए बिजली के तार, टुटे स्लेब एवं शहर में स्ट्रीट लाईट को ठीक करने को लेकर भी उपयुक्त को पत्र लिखा है. जिसमे उन्होंने कहा है कि चक्रधरपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर लगभग 25 दुर्गा पूजा पंडालों में माँ दुर्गा का पूजा होती है. दुर्गा पूजा के सफल आयोजन के लिए समय पूर्व शहर के खम्भों में झूले तार, टुटे स्लेब एवं स्ट्रीट लाईट को ठीक करना सुनिश्चित किया जाए.
No comments:
Post a Comment