चांडिल . नीमडीह प्रखंड अंतर्गत आदरडीह, सुंडीडीह, गौरडीह, सांगिड़ा, रघुनाथपुर, नीमडीह व केतूंगा के ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त को एस एम स्टील प्लांट को कंपनी लगाने हेतु सहमति पत्र दिया गया है। पत्र में लिखा गया है कि हमलोग अपना जमीन स्वेच्छा से नौकरी देने के शर्त के साथ कारखाना लगाने के लिए दे चुके हैं एवं बाकि जमीन को अभी भी दे रहे हैं। पिछले कोरोना काल में यहाँ के सैकड़ों युवक-युवती, जो बाहर में काम कर रहे थे।
वे लोग बहुत मुश्किलों का सामना करते हुए घर आ चुके हैं। हम सभी जमीन दाताओं ने क्षेत्र के बेरोजगारी समस्या से निजात पाने के लिए ही कंपनी को जमीन देने का निर्णय ले चुके हैं। हम कंपनी को जो जमीन दे चुके है तथा दे रहे हैं, उसमें से आधा जमीन तो ऐसा है कि कभी भी उसमें फसल ही नहीं होता है।
इस क्षेत्र के हजारों युवक-युवती प्रतिदिन जमशेदपुर, आदित्यपुर, गम्हरिया आदि जगह पर काम करने के लिए जाते हैं। क्षेत्र के सैकड़ों युवक-युवती आज भी राज्य के बाहर काम करने के लिए गये हुए हैं। क्षेत्र के दयनीय आर्थिक परिस्थिति को देखते हुए ग्राम सभा बुलाकर ही निर्णय ले चुके हैं कि बेरोजगारी समस्या से निजात पाने के लिए यहाँ पर एक कारखाना लगाना जरूरी है।
पत्र में आगे लिखा गया है कि वर्तमान में दो-चार व्यक्ति द्वारा जमशेदपुर, पटमदा, तमाड़ आदि जगहों से कुछ आदमी लाकर ग्राम सभा के बैनर से कंपनी के विरुद्ध आन्दोलन कर रहे हैं तथा सरकारी पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंप रहें हैं। इनलोगों के समर्थन में कम्पनी लगाने वाले जगह का न ही कोई जमीनदाता है और न ही कोई ग्राम प्रधान है।
उपायुक्त से आग्रह किया गया है कि बेरोजगार युवक-युवती के प्रति सकारात्मक दृष्टि रखते हुए बिना जमीनदाता के समर्थन से किये जा रहे इस निराधार आन्दोलन के विरुद्ध उचित कदम उठाएं। ताकि शान्तिपूर्ण ढंग से कारखाना स्थापित करने के पश्चात बेरोजगार युवक-युवतीयों को रोजगार दे सके। इस अवसर पर आदरडीह पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह, उप मुखिया हाकुम कुमार, रघुनाथपुर के ग्राम प्रधान वैद्यनाथ महतो, आदरडीह के ग्राम प्रधान श्यामापद कुमार, सांगिड़ा के ग्राम प्रधान तपन कुमार महतो, नीमडीह के ग्राम प्रधान श्यामल चंद्र महतो, केतुंगा के ग्राम प्रधान रघुनाथ महतो आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment