गम्हरिया। सहायक निबंधक सहयोग समितियां सरायकेला के निर्देशानुसार बीते जून माह में गम्हरिया लैम्पस के कार्यकारिणी कमेटी के प्रारम्भ हुए चुनाव में सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात बुधवार को निर्वाचन पदाधिकारी सह सहकारिता प्रसार पदाधिकारी निर्मल दाऊद लकड़ा द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों की घोषणा कर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
गम्हरिया लैम्प्स के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर विरंग जामुदा निर्वाचित घोषित किए गए। कार्यकारिणी सदस्यों में महिला वर्ग में सोनाली बोदरा, अनिता महतो, सुनीता बाला महतो व फूलन देवी तथा पुरुष वर्ग में रामचंद्र पासवान, कैप्टन सुखदेव प्रसाद, बाबूलाल नाग, फ्रांसिस जेवियर सोरेन तथा अनिल कुमार सिंह निर्वाचित घोषित किए गए।
सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपकर उन्हें बधाई दी गई। तत्पश्चात, कार्यकारिणी की प्रथम बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता भगवान सिंह ने किया जबकि संचालन विद्यानाथ दुधेश्वर ने किया। बैठक में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई तथा उन्हें लैम्पस के कार्यों की जानकारी देते हुए उनके कार्य, अधिकार और कर्तव्य बताए गए। इस मौके पर बीसीईओ सुनील कुमार चौधरी, कौशल किशोर मिश्रा आदि भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment