गम्हरिया। प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की एक बैठक प्रखंड सभागार में गम्हरिया के अंचलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में फायलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गई। बताया गया कि यह अभियान आगामी 10 अगस्त से 25 अगस्त तक पूरे प्रखंड में चलाया जाएगा।
इस दौरान प्रखंड को फायलेरिया मुक्त बनाने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर तथा घर घर जाकर सभी लोगों को फायलेरिया की दवा खिलाई जाएगी। सीओ से स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी समेत टीम के सभी सदस्यों को इसके लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया ताकि इसका शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जा सके।
बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 प्रमिला कुमारी, बाल विकास पदाधिकारी साधना कुमारी, खाद्य सुरक्षा निरीक्षक संतोष कुमार साहू समेत प्रखंड के बीईओ और सभी बीपीएम उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment