Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

एमडीओ के विरोध प्रदर्शन में सांसद गीता कोड़ा भी हुई शामिल

 


गुवा । गुवा सेल खदान में एमडीओ के विरोध को लेकर आज शनिवार शाम को संयुक्त यूनियनों के समर्थन में सांसद गीता कोड़ा गुवा पहुंची। इस दौरान संयुक्त यूनियनों के पदाधिकारियों ने गुवा स्थित मधु कोड़ा के आवास में सांसद गीता कोड़ा के साथ बैठक कर एमडीओ लागू होने से होने वाले नुकसान के बारे में चर्चा की। इस पर सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि किसी भी हर हालत में गोवा में एमडीओ को लाने नहीं दी जाएगी। जिससे यहां के मजदूरों को नुकसान झेलना पड़े। 

और कहा कि इस संबंध में सेल के सीजीएम कमल भास्कर के साथ बैठक कर वार्ता की जाएगी। इसके बाद सांसद गीता कोड़ा ने संयुक्त यूनियनों के साथ गुवा सेल के जेनरल ऑफिस समक्ष प्रदर्शन किया। उसके बाद सांसद गीता कोड़ा एवं संयुक्त यूनियनों ने सेल प्रबंधन के साथ बैठक कर कहा कि कहा कि सेल प्रबंधन गुवा सेल खदान को एमडीओ का नाम देकर एक निजी कंपनी ठेकेदार को देना चाह रही है। 


परंतु यहां के सभी संयुक्त यूनियन, सेलकर्मी के साथ सांसद गीता कोड़ा भी इसका पुरजोर विरोध करती है। गुवा सेल खदान में निजीकरण कभी भी नहीं होने दिया जाएगा। चाहे इसके लिए क्यों ना हमें आंदोलन करना पड़े। सेल में निजीकरण होने से सेल में होने वाली बहाली पूरी तरह से बंद हो जाएगी। यहां के स्थानीय को रोजगार नहीं मिलेगा। और सेल प्रबंधन द्वारा ऐसा करने का हम विरोध करते हैं और किसी भी हालत में एमडीओ को गुवा नहीं आने दी जाएगी। एमडीओ का मतलब होता है माइनिंग डेवेलपर्स ऑपरेशन। 


परंतु यहां के मजदूर गुवा सेल खदान में 2 मिलियन से बढ़ाकर 4.25 मिलीयन तक कर दिया है। मजदूरों में अभी भी ताकत है कि इसे 10 मिलियन टन तक कर सकता है। जब मजदूरों में इतनी क्षमता है तो बाहर से बुलाकर प्राइवेट को देने की क्या जरूरत। इस पर सेल के सीजीएम कमल भास्कर ने कहा कि गुवा सेल खदान में एमडीओ लागू होगी या नहीं होगी अभी पूरी तरह से कन्फर्म नहीं है। यदि एमडीओ लागू हो जाती है तो यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ेगी। रोजगार का सृजन होगा। 

और इसमें यही के लोगों को रोजगार मिलेगा। इस पर संयुक्त यूनियन ने कहा कि अगर सेल प्रबंधन एमडीओ को लागू करता है तो सभी संयुक्त यूनियनों के साथ-साथ सेलकर्मी एक साथ खड़ा होकर इसका पुरजोर विरोध करते हुए आंदोलन किया जाएगा। इस आंदोलन करने वालों में सांसद गीता कोड़ा के साथ संयुक्त यूनियनों के पदाधिकारियों में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के रामा पांडे, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के दुचा टोप्पो, सीटू के मनोज मुखर्जी, सारंडा मजदूर यूनियन के कुल बहादुर, सप्लाई मजदूर संघ के राजेश कोड़ा, झारखंड मजदूर संघ के पंचम जॉर्ज सोय सहित काफी संख्या में सेल कर्मी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template