जमशेदपुर। इनरव्हील क्लब जमशेदपुर ने कारगिल विजय दिवस टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल में बच्चों के साथ मनाया। साल 1999 में कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौज को फौज पर विजय प्राप्त की थी और यह लड़ाई 26 जुलाई 999 को खत्म हो हुई थी।
जिसके बाद से इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट के मेंबरों ने सुरेश कुमार शुक्ला रिटायर्ड सेना से हैं, सूबेदार डीएन महतो और लेफ्टिनेंट सूरज कुमार बेसरा को निमंत्रण किया था । इन लोगों ने बच्चों को इस दिवस का महत्व समझाया और एक अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी और साथ ही सेना में कैसे भर्ती हो सकते हैं इसके बारे में भी बताया।
इस उपलक्ष पर डिस्टिक आई एस ओ निभा मिश्रा , अध्यक्ष बबीता केडिया ,उपाध्यक्ष सनोबर हसन , पूर्व अध्यक्ष उर्वशी वर्मा,कोषाध्यक्ष पापिया चटर्जी, अंतरा चक्रवर्ती और निवेदिता सिन्हा रेनू हरसाना आदि उपस्थित थीं ।
No comments:
Post a Comment