गुवा। सारंडा के छोटानागरा थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित छोटानागरा गांव के उपर टोला में एक युवती से घर में घुस दुराचार करने की कोशिश की गई। युवती के जगने एवं विरोध करने के बाद घर में घुस आया युवक भाग गया। यह घटना शनिवार देर रात सवा दो बजे के आसपास की है। घटना के बाबत पीड़िता की बहन ने बताया कि उसका घर छोटानागरा के उपर टोला में हैं।
बीती रात परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सोये थे। तभी बहन के कमरे में एक युवक चुपके से घुस आया। अचानक नींद खुलने पर बहन ने शोर मचाया और आरोपी की पिटाई कर दी। इसके बाद युवक वहां से भाग खड़ा हुआ। हालांकि परिवार के लोगों ने उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे भागे पर अंधेरा का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया। दूसरी, तरफ रविवार को किरीबुरू से मनोहरपुर की सड़क पर घूम-घूम कर पुलिस की गतिविधि का जायजा लिया, लेकिन कोई भी पुलिस अथवा पेट्रोलिंग वहां नजर नहीं आई।
वहीं, ममार गांव के समीप बाइक से बंगाल के मुर्शीदाबाद का एक व्यक्ति बर्तन बेचता और स्क्रैप की ढुलाई करते नजर आया। उससे जब पूछा गया तो उसने बताया की इसकी जानकारी पुलिस को है। वह मनोहरपुर में ले जाकर स्क्रैप बेचता हैं।
संवाददाता ने थाना के पदाधिकारी को इसकी जानकारी फोन पर दी लेकिन उन्होंने थाना में वाहन नहीं होने की बात कहीं। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि जब किसी संदिग्ध के बाबत लोग पुलिस को सूचना दे और थाना में वाहन न हो तो घटना को कौन रोक सकता है। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही छोटानागरा-मनोहरपुर मार्ग पर एक युवती की हत्या कर दी गई थी।
No comments:
Post a Comment