चाईबासा. सदर अस्पताल में सिविल सर्जन से भाजपा जिला महामंत्री प्रताप कटियार ने मुलाकात किया. इस दौरान जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी लिया. जानकारी लेते हुए भाजपा जिला महामंत्री प्रताप कटियार ने आग्रह किया कि हमारा जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र है और यहां की बहुतायत जनता सदर अस्पताल पर स्वास्थ्य सुविधा के लिए आश्रित रहती है.
वर्तमान समय में मॉनसून प्रवेश कर चुका है और ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था काफी लचर हो गई है. अपने स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त आवश्यक दवाई सामग्री की व्यवस्था की जाए, ताकि आम जनों को सुविधा मिले. यह जिला सर्प प्रभावित जिला है इसीलिए स्वास्थ्य केंद्रों में भी सर्पदंश के दवाई की पर्याप्त व्यवस्था रहे. वर्तमान समय में कई बार मरीजों को 108 एंबुलेंस का लाभ नहीं मिल रहा है, इसके लिए विशेष चिंता के लिए आग्रह किया.
No comments:
Post a Comment