चक्रधरपुर. विधायक सुखराम उरांव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से राज्य में पूर्वजों के समय से चलते आ रहे पारम्पारिक त्यौहारों के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले फुटबॉल खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्पॉट्स एवं मुर्गा पाड़ा आदि में जिला प्रशासन द्वारा सहयोग करने की भी मांग की है. श्री उरांव ने कहा कि झारखण्ड राज्य आदिवासी बहुल राज्य के साथ-साथ सांस्कृतिक और रुढि प्रथाओं से जुड़ा राज्य है.
ग्रामीण क्षेत्रों में मनोरंजन के रूप में पर्व त्यौहार को आम जनमानस मनाते है. इन पर्व त्यौहारों को लोग एक दूसरे को - सहयोग, मेल-मिलाप और एक जुटता को बढ़ावा देने के संदेश के रूप में मनाते है. साथ ही ग्रामीणों के द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्पॉटस एवं मनोरंजन के लिए मुर्गा पाड़ा का भी आयोजन करते हैं.
विगत कुछ वर्षो से ग्रामीणों द्वारा आयोजन पर जिला प्रशासन द्वारा सहयोग नहीं करने के कारण कार्यक्रम नहीं हो पा रहा है, जिससे आम जनताओं के पारम्पारिक व्यावस्था के तहत चलते आ रहे कार्यक्रम को बाधा पहुँच रहा है. यह कार्यक्रम किसी पर्व- त्यौहारों में आयोजित होता है, जिससे आम जनता मनोरंजन के रूप में संचालित करते हुए आपसी भाईचारा को मजबूती का संदेश देते है. जिसे करने के लिए प्रशासन को न्यायसंगत सहयोग करने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाए.
No comments:
Post a Comment