चक्रधरपुर. भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पाण्डेय ने बयान जारी करते हुए कहा कि, दक्षिण पूर्व रेलवे के मंडल चक्रधरपुर से दक्षिण बिहार एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13287 तथा 13288 से आपातकालीन कोटा हटा दिया गया है, जैसा कि अखबारों से पता चलता है। इस पर रेल विभाग को पुनर्विचार करने की आवश्यकता है। गाड़ी संख्या 13287 तथा 13288 मैं ऐसी दो मैं 2, एसी थ्री में 2 सीट तथा स्लीपर में 6 सीट आपातकालीन कोटा के थे।
बहुतायत नागरिक इस गाड़ी से बाबा धाम भगवान का दर्शन करने जाया करते हैं और भी कई स्थानों की यात्रा करते हैं। उस समय आपातकालीन कोटा की आवश्यकता पड़ती है। आपातकालीन कोटा हटा देने से यात्रियों को काफी दिक्कतें होगी। इस पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है। श्री पांडे ने इस विषय पर रेल विभाग के सीपीआरओ से भी दूरभाष पर बात कर जानकारी चाही, परंतु उनके द्वारा स्पष्ट उत्तर ना देते हुए कहां गया कि इस विषय पर पीआरओ से बात किए जा सकते हैं।
इससे ऐसा ज्ञात होता है कि इस विषय पर सीपीआरओ को भी अब तक किसी प्रकार की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। श्री पांडे ने रेल विभाग के वरीय पदाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि जनहित अथवा रेल हित को ध्यान में रखते हुए दक्षिण बिहार एक्सप्रेस का कोटा ना हटाए जाने पर विचार करते हुए बहाल रखा जाए ताकि यात्रियों को परेशानी ना हो।
No comments:
Post a Comment