कुकड़ु. शनिवार की शाम वारिश, हवा और तेज गर्जन कुकडु प्रखंड वासियों को महंगा पड़ गया।शाम को तेज गर्जन के साथ बज्रपात से कुकडु प्रखंड के बेरासी गांव के डूमरडीह टोला में धनंजय सिंह सरदार नामक युवक की मृत्यु हो गयी।इधर सूचना पाकर कुकडु प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष शक्ति पद महतो घटना स्थल पहुचकर घटना का जायजा लिया।वही उन्होंने घटना की खबर नीमडीह पुलिस को दिया।इधर घटना के बाद क्षेत्र में मातम छा गया वही परिजनों ने रो रो कर बुरा हाल कर लिया ।

No comments:
Post a Comment