गुवा । हिलटॉप, किरीबुरु निवासी तारिणी सेन दास की पल्सर बाइक (जेएच05सीआर-7877) चोरी हो गई। बाइक ओडिशा के रूगड़ी से चोरी हुई है। इस संबंध में तारिणी सेन दास के बेटे ने बताया कि वह बाइक लेकर रूगड़ी गया था। बाइक खड़ी कर वह अन्यत्र गया था। इसी दौरान चोरों ने बाइक चोरी कर ली। बाइक चोरी की शिकायत ओडिशा के रुगड़ी थाना में दर्ज कराई गई है।

No comments:
Post a Comment