गुवा । मेघाहातुबुरु उत्तरी पंचायत के करमपदा, नवागांव एवं भनगांव में हर घर, नल, जल योजना के तहत पानी पहुंचाने हेतु डीप बोरिंग का कार्य प्रारम्भ किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त गांव के ग्रामीण पेयजल समस्या से त्रस्त थे। उक्त तीनों गांवों के विभिन्न टोला में डीप बोरिंग कर घरों में पेयजल सप्लाई प्रारम्भ कर दिया जायेगा तो ग्रामीणों की समस्या का समाधान काफी हद तक हो जायेगा।
इस बाबत मुंडा राजेश ने बताया कि करमपदा एवं भनगांव में 10-10 तथा नवागांव में 3 बोरिंग होना है। अभी तक 6 बोरिंग हो चुका है। उल्लेखनीय है कि उक्त गांव के लोग सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, विधायक सोनाराम सिंकू, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन, जिला परिषद देवकी कुमारी के अलावे मुखिया व पंचायत प्रतिनिधियों से गुहार लगाते रहे हैं।
पिछले दिनों करमपदा पहुंची लक्ष्मी सोरेन जल्द डीप बोरिंग कराने की बात ग्रामीणों से कहकर गई थी। डीप बोरिंग होने से ग्रामीण खुश हैं।

No comments:
Post a Comment