चक्रधरपुर। कारमेल उच्च विद्यालय में शनिवार को कारमेल डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव और विशिष्ट अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अविनाश राम उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिसे खूब सराहा गया। विद्यार्थियों ने एकल व अलग-अलग समूह में एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य पेश किए. देश के अलग-अलग राज्यों से जुड़े लोक नृत्य पेश कर छात्रों ने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।
विधायक सुखराम उरांव ने संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं लक्ष्य साधकर आगे बढ़े निश्चित तौर पर ही सफलता मिलेगी। इस विद्यालय के विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर स्थान प्राप्त कर शहर व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। इसके लिए विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी अहम योगदान है। कार्यक्रम में विधायक ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया और उनका हौसला बढ़ाया। मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर जगरानी, कारमेल बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर माइकल, सिस्टर अनिमा, झामुमो नेता राहुल आदित्य के अलावे विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे।


No comments:
Post a Comment