चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिला मुखिया संघ के प्रतिनिधियों ने शनिवार को विधायक आवास बनमालीपुर में विधायक सुखराम उरांव को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं झारखंड विधानसभा अध्यक्ष को लिखा गया मांग पत्र सौपा। जिसमें मुखिया संघ के समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाक़ात कर मांग पत्र मे लिखे समस्याओं को लेकर वार्ता करने का आग्रह किया गया है।
साथ ही वार्ता उपरांत विधानसभा सत्र की करवाई देखने हेतु 20 मुखिया प्रतिनिधियों को दर्शक दीर्घा हेतु पास दिलाने की बात कही गयी है। झामुमो जिलाध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव आज मुखिया प्रतिनिधियों को माननीय मुख्यमंत्री से मुलाक़ात करने और विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा की करवाई देखने हेतु पास मुहैया कराने को लेकर आश्वास्त किये है। मिलने वाले मुखिया संघ के प्रतिनिधि मंडल में कुइडा पंचायत मुखिया डा. दिनेश चंद्र बोयपाई,अनिल गोप,गणेश चंद्र पान, सतीश कोड़ा,राजू सामद और आशीष हेम्ब्रम उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment