गुवा । सेल कर्मियों को को-ऑपरेटिव लोन का समय पर भुगतान नहीं होने से सेलकर्मियों में रोष है। कर्मचारी सीपीआरएस की मोनोपॉली से परेशान हैं। झारखंड मजदूर संघर्ष संघ किरीबुरु के महामंत्री राजेन्द्र सिंधिया ने इस मामले को लेकर किरीबुरु खदान के महाप्रबंधक वित्त और उप महाप्रबंधक कार्मिक व प्रशासन से वार्ता की। उन्होंने कहा कि यह समस्या सेल की किरीबुरु, मेघाहातुबुरु एवं गुवा आदि सभी खदानों में है।
कहीं भी सही समय पर सीपीआरएस का भुगतान नहीं हो रहा है। सीपीआरएस प्रत्येक माह की 20 या 22 तारीख को कर्मचारियों का लोन से संबंधित पैसा, उनके वेतन से काट ले रही है और वही पैसा को-ऑपरेटिव सोसायटी को समय पर भुगतान नहीं कर रही है। जिस वजह से को-ऑपरेटिव लोन सही समय पर नहीं मिल रहा है। प्रबंधन सीपीआरएस का मामला बोल कर पल्ला झाड़ने का प्रयास कर रही है। कर्मचारी, लोन नहीं मिल पाने के कारण परेशान हैं।

No comments:
Post a Comment