Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

न्यूनतम मजदूरी एवं बकाया मजदूरी को लेकर मजदूरों के साथ झारखंड जनरल कामगार यूनियन विरोध जुलूस निकाल करेगा प्रदर्शन, Jharkhand General Kamgar Union will take out protest procession with laborers regarding minimum wages and arrears


गुवा । झारखंड जेनरल कामगार यूनियन जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने मजदूरों के साथ न्यूनतम मजदूरी एवं बकाया मजदूरी को लेकर आज शुक्रवार को जेटेया में किया बैठक। बैठक में कहा गया कि उपायुक्त को लिखित आवेदन देने के बाद भी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी एवं बकाया मजदूरी अभी तक नहीं दिया गया है। और ना ही संवेदक के ऊपर कोई कानूनी कार्रवाई की गई। 

इसी को देखते हुए सभी मजदूरों के साथ विरोध जुलूस प्रदर्शन करने का निर्णय शनिवार को कार्यस्थल में प्रदर्शन कर कार्य को बंद दिया जाएगा। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत आरसीडी रोड जोजोकोबीर से बुरूराईका भाया बड़ापासेया, जेटेया, कुन्द्ररीझोर की लम्बाई 19.600 कि.मी.पैकेज स0JH/22/ALT/26 संवेदक आरोहण बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, कार्यकारी एजेंसी- ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल चाईबासा। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है। 

हम सभी ग्रामीण मजदूर का कहना है कि उस सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी ना देकर मात्र 250 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी भुगतान किया जा रहा है। जबकि झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी 346 रुपए लागू है। यह सरकार द्वारा तय मजदूरी मजदूरों को नहीं देना मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। हम सभी मजदूरों की मांग है कि सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दिलाया जाए। सड़क निर्माण गार्डवाल जुड़ाई में बालू की जगह गिट्टी डस्ट मिलाया जा रहा है। 

सड़क किनारे खेत को छोड़कर गड्ढा नुमा कर दिया है। वह गड्ढा को समतल कराया जाने को लेकर लिखित आवेदन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से कल शनिवार को कार्यस्थल पर जुलूस प्रदर्शन कर काम को बंद कर जाएगा। इस दौरान मौके पर मजदूर नेता मानसिंह तिरिया के साथ काफी संख्या में मजदूर मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template