गम्हरिया। इंडो डेनिश टूल रूम जमशेदपुर में मारूती सुजुकी (गुड़गांव), टाटा एडवांस सिस्टम (हैदराबाद), एएसबी इंटरनेशनल मुम्बई तथा आरएसबी जमशेदपुर कंपनी की ओर से चार वर्षीय टूल एंड डाई मेकिंग कोर्स के पास आउट छात्र-छात्राओं के लिए कैंपस ड्राईव चलाया गया।
इस दौरान पांच लाख बीस हजार रूपए के पैंकेज के साथ मारूती सुजुकी ने 24 छात्र-छात्राओं को लॉक किया। इसी प्रकार, टाटा एडवांस सिस्टम हैदराबाद ने भी कैंपस ड्राईव के तहत करीब तीन लाख के पैकेज पर 19 छात्र-छात्राओं का चयन किया। इसके अलावा टाटा एडवांस सिस्टम ने भी चार वर्षीय डिप्लोमा इन टूल एंड डाई मेकिंग के इनप्लांट ट्रेनिंग के लिए 43 छात्र-छात्राओं का चयन किया है।
इस बावत आईडीटीआर जमशेदपुर के प्लेसमेंट इंचार्ज सुमित सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में बच्चों का सेशन समाप्त होते ही प्लेसमेंट की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है। बताया कि अब तक मारूती सुजुकी, टाटा एडवांस सिस्टम, एएसबी इंटरनेशनल और आरएसबी जमशेदपुर का कैंपस डाईव हो चुका है जबकि दर्जनों कंपनियां प्रतीक्षारत है। एएसबी इंटानेशनल तथा आरएसबी जमशेदपुर का रिजल्ट आते ही अगली कंपनी का सिड्यूल बनाया जाएगा।

No comments:
Post a Comment