इस दौरान विद्यालय परिसर समेत सार्वजनिक स्थलों पर सफाई कार्यक्रम चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। प्लांट के अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से सरकार के निर्देशों पर सीएसआर के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। विगत एक से 15 जुलाई तक एचपीसीएल की ओर से देशभर के अपने संस्थानों में स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर स्कूली बच्चियों के बीच डिग्निटी किट का वितरण भी किया गया।
इस मौके पर अभिषेक कुमार, कुणाल किशोर, राज कुमार, विजय सिंह, अंकित कुमार गुप्ता, मोनालिसा टोपनो समेत काफी संख्या में स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment