घाटशिला। घाटशिला थाना क्षेत्र के राजस्टेट पुलिया के समीप शुक्रवार की रात आम के पेड़ पर गमछे के सहारे फांसी लगाकर राजस्टेट मुस्लिम बस्ती निवासी मुनीर मीर ने आत्महत्या कर ली। आसपास के लोगों ने पेड़ से लटकता शव देखकर पहचान के बाद परिजनों तथा पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेज दिया है।
घटनास्थल से मृतक की बाइक तथा चप्पल पड़ा हुआ मिला। इस संबंध में लोगों ने बताया कि मुनीर मीर अपनी पत्नी शकीला खातून के नाम का जन वितरण प्रणाली का दुकान चलाता था। डीलरों ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण मुनीर काफी परेशान रहता था।
राशन दुकान के अलावा दूसरा आमदनी का जरिया नहीं था। सरकार की अनदेखी के कारण डेढ़ वर्षों से पीएमजी का कमीशन नहीं मिला है। आवंटन के आधार पर ₹1 प्रति किलो कमीशन मिलता है, जबकि मार्च के बाद से डीलरों का मानदेय का भी भुगतान नहीं हुआ है, जिसके कारण सभी डीलर आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। नाराजगी व्यक्त करते हुए डीलरों ने कहा कि आत्महत्या का दौर शुरू हो गया है।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment