Upgrade Jharkhand News. भीम आर्मी के कॉर्डिनेटर सह फाउंडर सुरेश राम की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में चांडिल डैम क्षेत्र के 184 मौजा गांवों के उन लोगों की समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई, जिन्हें अब तक विकास पुस्तिका नहीं मिल पाई है। बैठक में सुरेश राम ने आश्वासन दिया कि इस गंभीर विषय को लेकर डैम ऑफिस में बहुत जल्द बातचीत की जाएगी और जिन लोगों का काम लंबित है, उसे पूरा कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी समाज के हित में लगातार संघर्ष करती रहेगी और वंचितों को उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इचागढ़ पूरे विधानसभा क्षेत्र में रोड, नाली, सड़क, स्कूल, बिजली सहित बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने में संगठन सक्रिय भूमिका निभाएगा। जनप्रतिनिधि की तरह कार्य करते हुए सभी को साथ लेकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।

No comments:
Post a Comment