गुवा । किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में लगातार हो रही बारिश और घने कोहरे की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सोमवार की सुबह से ही कोहरा इतना घना है कि 10 मीटर दूर खडे़ लोगों को देखकर पहचानना मुश्किल है। घने कोहरे की वजह से वाहन चालकों को वाहन चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो वाहन आपस में टकराने से बच रहे हैं।
कोहरे की वजह से सभी वाहन हेड लाइट जलाकर चल रहे हैं। वाहन की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक नहीं रख पा रहे हैं। घाटी रास्ते का हाल और बुरा है। इस वर्षा व कोहरा के बीच गरीब वर्ग एवं बकरी आदि चराने वाले, दो जून की रोटी की तलाश में अपने-अपने कार्य पर जाने वाले मजबूर हैं। किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर हालांकि सारंडा की सबसे ऊंची पहाड़ी पर बसा हुआ है, इसलिए यहां भारी वर्षा के बावजूद जल जमाव की समस्या नहीं रहती है। बारिश बंद होते ही सारा पानी पहाड़ों से नीचे समतल क्षेत्र में उतर जाता है।


No comments:
Post a Comment