गुवा । हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आदिवासी कल्याण केन्द्र किरीबुरू में बैठक हुई। बैठक में आदिवासी कल्याण केंद्र ने भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में “हो” भाषा को शामिल करने की मांग की। इसे लेकर आदिवासी हो समाज युवा महासभा केंद्रीय कमिटी के बैनर तले 21 अगस्त 2023 को नई दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना-प्रर्दशन किया जाएगा।
उक्त धरना-प्रदर्शन में आदिवासी कल्याण केन्द्र किरीबुरु के पदाधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित होगी। इसके लिए आदिवासी कल्याण केन्द्र किरीबुरु की ओर से जागरुकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया। ”हो” भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं राष्ट्रपति के नाम से पोस्टकार्ड लेखन अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में अध्यक्ष हीरालाल सुन्डी, महासचिव रामेश लागुरी, सचिव शुमनाथ हेम्ब्रम, गोपी लागुरी, श्याम बिरुवा, बलभद्र बिरूली, विश्वानाथ सुंडी, जौन पूर्ति, सुदाम नायक, विवेकानन्द सुन्डी, दशरथ लागुरी, सतीश कुमार बोयपाई आदि उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment