गम्हरिया। विगत दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में जलजमाव हो गया है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी में कई घरों में बरसात का पानी घुस जाने से लोगो की परेशानी और बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत कई वर्षों से नाली की साफ़ सफ़ाई नहीं होने के कारण वह पूरी तरह जाम है।
इससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। फलस्वरूप कॉलोनी की सड़कों पर जलजमाव हो गया है जो अब कई घरों में घुस रहा है। कॉलोनीवासियों से जिला प्रशासन समेत स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से अविलम्ब बंद पड़े नाली की सफाई कराकर लोगों को इस जलजमाव की समस्या से मुक्ति दिलाने की मांग किया है।
No comments:
Post a Comment