Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

टेलीविजन इंडस्ट्री के चर्चित कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने वाराणसी के गंगा घाट पर करावाया अपनी सबसे छोटी बेटी दिविशा का मुंडन....!, Television industry's famous couple Gurmeet Choudhary and Debina Banerjee got their youngest daughter Divisha shaved at Ganga Ghat in Varanasi....!

 


मुंबई। टेलीविजन इंडस्ट्री के चर्चित कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की बेटी दिविशा की मुंडन सेरेमनी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूरी हुई। इस दौरान उनकी सबसे बड़ी बेटी लियाना उनकी इस ट्रिप का हिस्सा नहीं थी, तो इसलिए गुरमीत और देबीना उनके बालों को गंगा में अर्पित किया । गुरमीत और देबीना ने वाराणसी में अपने एडवेंचरस सफर को पूरी तरह जिया और अपने प्रशंसकों का दिल जीतते हुए अपने फैमिली टाइम की कुछ झलकियां भी शेयर की हैं। 

बता दें, टीवी की सबसे स्वीटेस्ट फैमिलीज में से एक, गुरमीत और देबिना अपने मजबूत बॉन्ड के लिए पॉपुलर हैं और सोशल मीडिया पर इनकी फैमिली रील्स को भी खूब प्यार मिलता है। ऐसे में जैसे ही इन स्टार्स ने वाराणसी में कदम रखा, यहां अपने चहिते टीवी स्टार्स की एक झलक पाकर फैन्स भी प्रफुल्लित नज़र आये। दरअसल गुरमीत और देबिना अपनी पारिवारिक जड़ों से जुड़े हैं और सनातनी परंपराओं के करीब हैं। दोनों के लिए यह वाराणसी विजीट भी बेहद खास है क्योंकि देबिना की दादी का जन्म यहां हुआ था। 


और इसलिए अपनी छोटी बेटी दिविशा की मुंडन सेरेमनी गुरमीत, देबीना और उनके प्रियजनों के लिए एक यादगार फैमिली ट्रिप बन गया। यह उनकी विरासत का सम्मान करने और अपनी जड़ों से जुड़े रहने की उनकी कमिटमेंट का प्रतीक है। यही नहीं, वाराणसी पहुँचकर गुरमीत और देबिना ने खुद को पूरी तरह वहां के रंगों में रंग लिया और साइकिल रिक्शा पर वहां की तंग गलियों का नजारा देखा, एक टूरिस्ट की तरह एंजॉय किया और वहां के खाने का स्वाद चखा। इस तरह गुरमीत-देबिना को वाराणसी में घूमते देख फैन्स के बीच भी उत्साह तेज हो गया, जिसका ज्रिक अपने इंस्टाग्राम पर करते हुए देबिना ने लिखा, "कुछ ही समय में आपमें से बहुत से लोगों ने हमें पहचान लिया और हम सभी ने ट्रैफिक जाम कर दिया।"

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template