गम्हरिया। गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत नेंगटासाई ग्राम के महुलडीह टोला स्थित शिशु शिक्षा निकेतन में ग्रामीण महिलाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन कर उन्हें मासिक धर्म के बावत गलत अवधारणाओं के प्रति जागरूक किया गया। सामाजिक संस्था ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन एवं निश्चय फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य वक़्ता के रूप में उपस्थित निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक लिम्का बुक विजेता तरूण कुमार ने मासिक धर्म च्रक को बारीकी से जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई से जुड़ी स्वच्छता संबंधी चुनौतियां और भी बढ़ गई हैं।
इस कारण विशेष रूप से गरीब परिवार से जुड़ी महिलाओं और बालिकाओं के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने मासिक धर्म के दौरान शरीर में होने वाले बदलाव, साफ सफाई, पैड्स एवं मेंस्ट्रुअल कप का उपयोग करने के सही तरीको के बारे में विस्तृत रूप से बताया। इस मौके पर उपस्थित ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के झारखंड राज्य प्रभारी आकाश महतो ने अपने संबोधन में कहा कि हमें मासिक धर्म संबंधी रूढ़िवादी विचारधारा से लोगो को अलग करना होगा।
यह कोई बीमारी नहीं है, बल्कि यह प्रकृति की देन है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रभारी गोपाल महतो द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस मौके पर महिलाओं व बालिकाओं के बीच सैनिटरी पैड का वितरण भी किया गया। इसके आयोजन में संस्था के गोपाल महतो, तरुण कुमार, अजय कारूवा, रंजीत कैबर्त, जयराम महतो, संजय मंडल, सुनीता महतो, निशा महतो, आकाश महतो, इंद्रजीत महतो, प्रियंका महतो, सविता महतो आदि की प्रमुख भूमिका रही।

No comments:
Post a Comment