पोटका। रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विश्व जनसंख्या दिवस पर विद्यार्थियों के बीच जागरूकता का कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम को एनएसएस के अंतर्गत आयोजित किया गया था। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ भूपेश चंद ने सभी विद्यार्थियों को बढ़ती हुई जनसंख्या और उसके दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया। साथ ही विद्यार्थियों ने एकजुट होकर शपथ ली कि वह जनसंख्या कम रखेंगे और देश की प्रगति और समृद्धि में इस तरह से अपना हाथ बटाएंगे।
इस विषय पर विद्यार्थियों में स्नेहा विश्वकर्मा ,सलोनी देवगम ,सुजाता बेरा, कंचन बिरवा, ललिता बारी ,विकास भगत ,लिलीमा भगत, कमला पिगुवा, जनार्दन महतो ने अपनी बात रखी। छात्रा हसीना बासके ने इस विषय को इंगित करते हुए एक कविता का पाठ किया। काॅलेज के चेयरमैन रामबचन ने कहा कि हमारे महाविद्यालय में विषयी शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान देने का भी प्रयास किया जाता है।

No comments:
Post a Comment