Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

जिप सदस्य पूर्णिमा मलिक ने कार्यपालक अभियंता विद्तयु विभाग को बिजली से जुड़ी जन समस्याओं से अवगत कराने के संबंध में ज्ञापन सौंपा, Zip member Purnima Malik handed over a memorandum to the Executive Engineer of the Electricity Department regarding the public's problems related to electricity.


जमशेदपुर। जिप सदस्य पूर्णिमा मल्लिक ने कहा हमारे जिला परिषद क्षेत्र में बिजली की काफी समस्याएं हैं। इन समस्याओं के विषय में इससे पहले भी आपको पत्र द्वारा सूचित किया गया था, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया। पुनः पत्र द्वारा बिजली से जुड़ी जन समस्याओं के विषय में अवगत करायी। जो निम्नलिखित है। 

डोमन सिंह कालोनी में 11 हजार का हाई टेंशन तार क्षतिग्रस्त स्थिति में है, भविष्य मे बहुत बड़ी दुर्घटना होने कि संभवना है। अविलंब इसे बदला जाए, भाटा बस्ती में बिजली का पोल लगाया जाए। राव कालोनी, पटरा बस्ती और बनर्जी लकड़ी टाल के समीप बिजली का पोल लगाया जाए। तिलकगढ़, लोहार बस्ती, गोबरा टोला एवं मुंडा बस्ती में बिजली के पोल कि आवश्यकता है। दुखु टोला में बिजली के पोल की आवश्यकता है। स्वर्णकार बस्ती में 100 kb कि जगह 200 kb का ट्रांसफॉर्मर लगाया जाए।

झारखण्ड बस्ती में हाई टेंशन तार में जाली लगाने की आवश्यकता है, जो कि भविष्य में एक बहुत बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है। पूर्व में भी सूचित किया गया था, लेकिन धरातल पर कोई भी कार्य नहीं दिख रहा है। सेवा ही लक्ष्य के अध्यक्ष मानिक मलिक ने कहा, डोमन सिंह कॉलोनी में कार्य शुरू होने के बावजूद भी ठेकेदार गड्ढा करके छोड़ दिए हैं।  बरसात का सीजन भी आ रहा है बड़े-बड़े गड्ढे करके छोड़ दिए हैं, ऐसे ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करना चाहिए विद्युत विभाग को।  सिर्फ आश्वासन  मिल रहा धरातल में कोई काम नहीं, 10 दिन के अंदर नहीं होने पर जोरदार आंदोलन होगा। मौके पर मानिक मलिक,  रितेश घोषाल, मिलन मजूमदार, सुप्रिया दास , सुमित स्वर्णकार, संजय, सुशांत चटर्जी, बंदना चटर्जी, राजा शर्मा, सोमनाथ मंडल आदि उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.