चक्रधरपुर। बंदगांव प्रखंड के चम्पबा पंचायत के हेंसाडीह गांव में विगत 5 वर्षों से 16 केवी का तीन ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है। विभाग के द्वारा तीनों ट्रांसफार्मर को ले जाया गया है। लेकिन अभी तक नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं कराया गया है। जबकि ग्रामीणों के द्वारा इस समस्या को लेकर विभाग को कई बार पत्राचार भी किया गया है। जिसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। 5 वर्षों से ट्रांसफार्मर नहीं होने के कारण बिजली की समस्या से
चम्बवा पंचायत के हेंसडीह, बांगला टोला, काड़काडीह टोला के ग्रामीण बिजली की समस्या से जूझने को मजबूर है। समस्या को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने एक बैठक कर आगे की रणनीति तय किया तथा 25 केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की बात कही। इसके साथ ही ग्रामीणों ने बिजली विभाग के पदाधिकारि से मुलाकात करने का भी निर्णय किया गया।
बैठक में चम्बवा पंचायत समिति सदस्य भाग 2 फुलमनी मुंडा, वार्ड सदस्य सोमवारी कांडिर, मुंडा मारा मुंडा, सुखराम बोदरा, सोमा बोदरा, वीरसिंह बोदरा, लेमसा बोदरा, सोमा बोदरा के साथ कई ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment