गुवा । नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा में विगत दिनों डेंगू के चार मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। डेंगू से बचाव को लेकर गुवा सेल अस्पताल प्रबंधन ने बुधवार देर शाम को एक बैठक सभी चिकित्सकों के साथ-साथ सेल प्रबंधन के साथ इस पर गहन विचार कर मंथन किया गया। इस दौरान गुवा सेल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ सीके मंडल ने डेंगू, मलेरिया, डायरिया जैसी बरसाती बीमारियों की रोकथाम पर चर्चा की गई।
साथ ही लोगों को कैसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसपर भी चर्चा की गयी। बैठक में डेंगू समेत अन्य बरसाती बीमारियों की रोकथाम के लिए क्षेत्र में हाइकिंग कर प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने, सेल अस्पताल प्रबंधन द्वारा फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव, एंटी लार्वा छिड़काव करने, सेल के विभिन्न कॉलोनी सहित बाजार क्षेत्र की साफ सफाई करने पर चर्चा की गई। ज्ञात होगी गुवा में चार डेंगू के मरीज पाए गए हैं।
जिनमें से एक गुवा सेल अस्पताल के डॉक्टर विप्लव दास भी संक्रमित हो गए हैं। उनका इलाज हेतु उन्हें गुवा सेल अस्पताल से रेफर कर भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल भेजा गया है। डेंगू से बचाव को लेकर गुवा सेल अस्पताल प्रबंधन ने आज गुरुवार से सेल के विभिन्न कॉलोनी बाजार क्षेत्र में स्प्रे एवं फागिंग के माध्यम से मच्छरों का लार्वा को खत्म करने का कार्य शुरू कर दिया है। ताकि क्षेत्र में डेंगू अपना पैर ना फैलाएं।
No comments:
Post a Comment