चक्रधरपुर। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व सोमवार को आज़ादी के रंग #56 सीकेपी के संग 'वॉक ए थोन' पैदल मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पोटका में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारी, शहर के विभिन्न ने सामाजिक संगठन, सीआरपीएफ के जवान आदि इकट्ठा हुए। इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा के नेतृत्व में पैदल मार्च शुरू हुआ। पोटका से शुरू होकर आदिवासी मित्र मंडल, भारत सेवा श्रम, इतवारी बाजार, कुसुमकुंज मोड़, हनुमान चौक, रेलवे ओवरब्रिज होते हुए पवन चौक पहुंची।
जहां मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पैदल मार्च में शामिल लोगों के बीच पूरे रास्ते विभिन्न संगठनों द्वारा जलपान का वितरण किया। पैदल मार्च के दौरान देश भक्ति गीत बजता रहा और लोग अपने हाथों में देश का झंडा तिरंगा लेकर चलते रहे। वहीं शहर वासियों को मतदान के प्रति भी जागरूक किया गया। कहा गया कि शत प्रतिशत मतदान कर बेहतर राष्ट्र का निर्माण करें। पैदल मार्च में शामिल लोग करीब 4.8 किलोमीटर दूरी तय कर पोड़ाहाट स्टेडियम पहुंचे. जहां एक सभा का आयोजन हुआ।
जिसमें उपस्थित लोगों को अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा ने संबोधन करते हुए मतदान के प्रति लोगों को जागरूक की। साथी स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प दिलाया। पैदल मार्च में नव भारत पब्लिक स्कूल, संत जेवियर इंग्लिश स्कूल, कार्मेल हाई स्कूल समेत दर्जनों विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया।
इस मौके पर पोड़ाहाट एसडीपीओ कपिल चौधरी, जिलाधिकारी ललन कुमार, सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट अर्जुन मित्तल, सहायक उप कमांडेंट विजोतो टोनी, मुकेश कुमार पांडेय, अनिल कुमार, सुनील खतरी,प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी बाल किशोर महतो, पंचायत राज्य पदाधिकारी मनोज कुमार सिन्हा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णदेव साह, समाजसेवी विनोद भगोरिया, बलराज इंदवार, प्रवीण प्रमाणिक, तजमुल हुसैन, अनवर खान आदि शामिल थे।
एसडीओ ने लोगों को दिलाई भारत को 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प : पोड़ाहाट एसडीओ रीना हंसदा ने पोड़ाहाट स्टेडियम में उपस्थित अधिकारी पुलिस के जवान और शहर के लोगों को शपथ दिलाया कि मैंने शपथ ली की भारत को विकसित देश बनाना है। ग़ुलामी की मानसिकता को जड़ से निकाल फेंकना है। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करना है। एकता और एकजुटता के लिए कर्तव्यबद्ध रहना है। नागरिक के कर्तव्य निभाना है। देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करना है। भारत को 2047 में विकसित देश बनाने का सपना साकार करना है।
पांच सेल्फी पॉइंट का एसडीओ ने किया उद्घाटन : मतदाता जागरूकता अभियान को शत प्रतिशत पूरा करने, और चक्रधरपुर शहर को स्वच्छ भारत से कचरा मुक्त करने का सेल्फी पॉइंट का पोड़ाहाट एसडीओ रीना हंसदा ने उद्घाटन किया। अलग-अलग तरीके से 5 सेल्फी प्वाइंट का में अपना फोटो खिंचवा कर इसका उद्घाटन किया।
'वॉक ए थोन' 10 लोगों का किया गया चयन 15 अगस्त का किया जाएगा सम्मानित : 'वॉक ए थोन' में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 लोगों का चयन किया गया। जिन्हें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment