चाईबासा. संत जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल और इंटर कॉलेज मे बुधवार को मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह जिला ट्रैफिक इंचार्ज पवन चंद्र पाठक के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, साथ में परिवहन विभाग से सड़क सुरक्षा की टीम भी उपस्थित रहे. विद्यालय में प्राचार्य के साथ अन्य शिक्षक, सभी बसों के ड्राइवर को ड्राइवर के अलावे सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे.
पवन चंद्र पाठक ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि लापरवाह ड्राइविंग तथा तेज गति के कारण दुर्घटनाओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसके लिए आज के समय में ट्रैफिक रूल्स तथा रोड सेफ्टी नियमों को जानना बेहद जरूरी है, सभी को प्रयास करना चाहिए बिना नियमों को तोड़े हुए, सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर यातायात करें. सड़क सुरक्षा संबंधित सेफ्टी डिवाइस हेलमेट आप की सुरक्षा के लिए है. सिर्फ फाइंन से बचने के लिए इसका उपयोग ना करें अपने दिनचर्या में ट्रैफिक नियमों तथा सुरक्षा संबंधित उपकरण को लाएं.
स्कूल यूनिफार्म में ड्राइव करते हुए पकड़े जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, सभी बच्चों को 18 वर्ष के बाद लाइसेंस बनाने के पश्चात ही ड्राइविंग करने का सुझाव दिया साथ ही स्कूल प्रबंधन को सड़क सुरक्षा संबंधित पुस्तक उपलब्ध करवाया गया. सभी को सडक सुरक्षा का प्रतिज्ञा दिलाई गयी.
No comments:
Post a Comment