जमशेदपुर। लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना के द्वारा *वृक्षारोपण सप्ताह* के अनर्गत इसी सोच को ध्यान में रखते हुए जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। कॉलेज के अंदर और बाहर अमलतास, बॉटल ब्रश, टर्मिनिलिया आदि के कुछ पौधे लगाए गए। यह अभियान लायन एग्नेस बॉयल की मां की प्रेमपूर्ण स्मृति में उनकी जयंती के अवसर पर लगाया गया।
प्रेसीडेंट लायन सुचित्रा रूंगटा, उप कैबिनेट सचिव लायन सारिका सिंह, ZC और IPP Ln. डॉ मंजू रानी सिंह, सह-कोषाध्यक्ष लायन आभा रूंगटा और लायन ज्योति सिंह सामंता को उनकी उपस्थिति और समर्थन के लिए धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment