चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड की बड़ामारा गांव के मौरबेड़ा गांव में बुधवार - गुरूवार की रात एक हाथी प्रवेश कर गांव निवासी स्व सुराई हेम्ब्रम के घर की दिवाल को तोड़कर घर में रखें पांच क्विंटल धान को खाकर और जमीन में छिटकर बर्बाद कर दिया है।
हाथी सुबह 4-5 बजे गांव में प्रवेश किया और घर पर हमला कर दिया। घर में उस समय स्व सुराई हेम्ब्रम की पत्नी दुली हेम्ब्रम समेत परिवार के अन्य लोग सोए हुए थे।
हाथी द्वारा दिवाल तोड़ने की आवाज सुनकर परिवार के सभी सदस्य किसी तरह बचकर घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।एक हाथी के गांव से सटे जंगल में रहने के कारण गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
No comments:
Post a Comment