Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सेल में हो रहे बहाली को रद्द करने को लेकर पूर्व जिला परिषद सह झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति सदस्य बामिया माझी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, Former Zilla Parishad co-Jharkhand Mukti Morcha district committee member Bamia Majhi wrote a letter to the Chief Minister regarding the cancellation of the restoration in SAIL


गुवा
 । सेल में हो रहे बहाली को रद्द करने को लेकर पूर्व जिला परिषद सह झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति सदस्य बामिया मांझी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि गुवा, किरीबुरू मेघाहातुबुरु, चिड़िया मनोहरपुर लोह अयस्क खदान में विभिन्न पदों की बहाली को तत्काल स्थगित कर रद्द किया जाय। क्योंकि हमारे स्थानीय उम्मीदवारों का एक भी नाम नहीं है। 

काफी गड़बड़ी हुई है। परीक्षा में 24 उम्मीदवार शामिल थे। उसमें से एक भी नहीं चयन किया गया है, जबकि खदान से रैयत किसानों की जमीन बर्बाद हो रहा है। और नदी नाला का पानी से खेत प्रभावित किया जा रहा है। सीएसआर के तहत गांव के उम्मीदवार बाहाली में भाग लिया था। राज्य सरकार कहती है निजी क्षेत्र में स्थानीय आदिवासी मूलवासी उम्मीदवार को 75% प्रतिशत नोकरी / रोजगार में स्थानीय को पहली प्राथमिकता देने कि घोषणा एवं प्रावधान किया गया है। उसके वावजुद खदान प्रबंधन अपनी मनमानी ढंग से राज्य से दुसरे राज्यों के उम्मीदवारों को चयन किया गया है। 


प्रबंधन के मनमानी कार्य को स्थानीय आदिवासी मूलवासी ग्रामीण विरोध करते है। प्रबंधन स्थानीय ग्रामीणों के साथ हमेशा धोखे देकर आगे बढ़ रहे हैं। प्रबंधन कुछ भी विधि व्यवस्था उत्पन्न होने पर यहीं स्थानीय ग्रामीणों से मदद लेते हैं। अब नौकरी/ रोजगार के अवसर में स्थानीय उम्मीदवारों को दुध में गिरे मक्खी के सम्मान निकाल फेंक दिया जाता है और राज्य से दुसरे राज्यों के उम्मीदवारों को नियुक्ती किया जाता हैं। सेल प्रबंधन की इस नीति को लेकर स्थानीय आदिवासी मूलवासी काफी आक्रोश है। इसलिए गुवा, किरुगुरू, मेघाहातुपुरु विड़िया मनोहरपुर, खदान के बाहाली को तत्काल स्थागित एवं रद्द किया जाए।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template